अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि जल्द ही वो अफगानिस्तान जा सकते हैं. वहां जाकर राष्ट्रपति अमेरिकी सैनिकों से मिलेंगे.
थैंक्स गिविंग टेलीफोन कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को सेना के सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में तैनात कर्नल से कहा, ‘मैं आपसे तब मिलूंगा जब आप अमेरिका आएंगे या मैं आपसे वहां (अफगानिस्तान में) मिलूंगा.'
इस यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘उचित समय पर हम लोग कुछ रोचक चीजें करनेवाले हैं.'
अमेरिकी हमले के 17 साल बाद भी अफगानिस्तान में तैनात हैं सैनिक:
अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 को हुए हमले के बाद शुरू हुई जंग के 17 साल बाद भी अफगानिस्तान में 14,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के दो साल बाद भी ट्रंप अभी तक अफगानिस्तान का दौरा नहीं किया है.
ऐसे क्षेत्रों में होने वाली राष्ट्रपति की यात्रा को सामान्य तौर पर अंतिम समय तक गुप्त रखा जाता है. वहीं ट्रंप ने कहा कि हम लोग अफगानिस्तान को लेकर जबर्दस्त चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम शांति के बारे में चर्चा कर रहे हैं.’
हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या यह बातचीत सीधे तालिबान से हो रही है. उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ होता है तो वह बहुत अच्छा होगा. मुझे उसको लेकर बहुत खुशी होगी.'
हालांकि, तालिबान का कहना है कि हाल के महीनों में कतर में अमेरिकी अधिकारियों के साथ उनकी कम से कम तीन बैठकें हुई हैं. लेकिन अमेरिका ने अभी तक इस सीधी वार्ता की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इंकार किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.