अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ 'मिलिट्री ऑप्शन' के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही ट्रंप ने आगाह किया कि दोनों देशों के बीच आगे और तनाव बढ़ने की स्थिति में ऐसा करना खतरनाक होगा.
उत्तर कोरिया ने क्या कहा?
उत्तर कोरिया ने कहा था कि वे अमेरिकी बमवर्षक विमानों को तबाह कर अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है. उसके इस बयान के एक दिन बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.
इस हफ्ते न्यूयॉर्क में मौजूद रहे उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने ट्रंप पर उनके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप भी लगाया.
स्पेन के प्रधानमंत्री मार्यानो राहॉय ने क्या कहा?
ट्रंप ने देश की यात्रा पर आए स्पेन के प्रधानमंत्री मार्यानो राहॉय के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम दूसरे मिलिट्री ऑप्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस विकल्प को हम वरीयता नहीं देते, लेकिन अगर हम यह विकल्प अपनाते हैं तो यह विध्वंसकारी होगा. मैं आपको बता सकता हूं कि यह उत्तर कोरिया के लिए विध्वंसकारी होगा. अगर हमें सैन्य विकल्प अपनाना पड़ा तो हम अपनाएंगे.
ट्रंप ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जैसा किम जोंग-उन जैसा कह रहे हैं वैसा है नहीं. उत्तर कोरिया की स्थिति एेसी है जिसे 25 साल पहले निपटा देना चाहिए था तब उससे अधिक आसानी से निपटा जा सकता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.