सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद पर 500 दिन पूरे कर लिए. इस मौके पर व्हाइट हाउस ने ट्रंप के 500 दिन के कार्यकाल को अभूतपूर्व तरीके से सफल बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने इस दौरान कई विदेशी नेताओं के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने अमेरिकी नेतृत्व, सुरक्षा, समृद्धि और जवाबदेही को मजबूत किया है.
इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर अपनी 500 दिन की उपलब्धियों को लोगों से साझा किया. जिसमें उन्होंने कहा 'यह मेरा दफ्तर में 500वां दिन है, और इतने से समय में हमने बहुत कुछ हासिल कर लिया है.'
This is my 500th. Day in Office and we have accomplished a lot - many believe more than any President in his first 500 days. Massive Tax & Regulation Cuts, Military & Vets, Lower Crime & Illegal Immigration, Stronger Borders, Judgeships, Best Economy & Jobs EVER, and much more...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 4, 2018
इन 500 दिनों में अमेरिका ने मजबूत किए कई देशों से संबंध: सारा सैंडर्स
अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में सैंडर्स ने कहा, 'विदेश नीति में कई प्रमुख उपलब्धियां रही हैं. निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि कई विदेशी नेताओं के साथ संबंधों को मजबूत किया गया है.' एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा, 'इजराइल में दूतावास ले जाना इसी की एक कड़ी है. रूस के प्रति कड़ा रुख. व्यापार पर रुख कड़ा होना और अनुचित व्यापार प्रक्रियाओं में शामिल देशों को जिम्मेदार ठहराना इसका हिस्सा हैं.'
अगले महीने किम जोंग उन से मिलेंगे ट्रंप
ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का हवाला देते हुए सैंडर्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले कुछ सप्ताह में होने वाली जिस बातचीत का हम लोग इंतजार कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है.' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति सिंगापुर में 12 जून को नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन से मुलाकात करने वाले हैं.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.