live
S M L

अब 17 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप देंगे 'फेक न्यूज अवॉर्ड'

यह अवॉर्डस सोमवार यानी 8 जनवरी को दिए जाने थे, लेकिन अब इन्हें टाल दिया गया है

Updated On: Jan 08, 2018 01:27 PM IST

Bhasha

0
अब 17 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप देंगे 'फेक न्यूज अवॉर्ड'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्यधारा की मीडिया को ‘बेईमानी और खराब रिपोर्टिंग’ के लिए अपना बहुप्रचारित ‘फेक न्यूज अवॉर्डस’ 17 जनवरी को देंगे.

यह अवॉर्डस सोमवार यानी 8 जनवरी को दिए जाने थे, लेकिन इन्हें टाल दिया गया है और अब ये 17 जनवरी को दिए जाएंगे.

कैंप डेविड के प्रेसिडेंशियल रीट्रीट से वापसी पर ट्रंप ने कल ट्वीट के जरिए अवॉर्डस की नई तारीख की जानकारी दी. यह मीडिया संस्थानों को दिया जाने वाला अपनी तरह का अनोखा पुरस्कार है.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मुख्यधारा की मीडिया के सबसे भ्रष्ट और पक्षपाती संस्था को दिया जाने वाला ‘द फेक न्यूज अवॉर्डस’ इस सोमवार के स्थान पर, अब बुधवार 17 जनवरी को दिया जाएगा.’ उन्होंने लिखा है, इन अवॉर्डस में लोगों की दिलचस्पी और इसका महत्व लोगों के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा होगा.

ट्रंप ने दो जनवरी को कहा था कि यह ‘बेईमानी और खराब रिपोर्टिंग’ के लिए मीडिया संस्थानों को पुरस्कार देंगे. उन्होंने ‘फेक न्यूज’ शब्दावली का ईजाद राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान किया था.

ट्रंप अक्सर सीएनएन, दि न्यूयॉर्क टाइम्स और दि वाशिंगटन पोस्ट को ‘फेक मीडिया’ कहते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi