live
S M L

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बाहर से मंगवाना पड़ रहा खाना, जानिए क्यों

व्हाइट हाउस के किचेन में खाना बनाने वाला कोई नहीं है

Updated On: Jan 15, 2019 09:37 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बाहर से मंगवाना पड़ रहा खाना, जानिए क्यों

अमेरिका में बीते 25 दिनों से शटडाउन चल रहा है जिससे वहां व्हाइट हाउस के बाहर संघीय कर्मचारी प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. शटडाउन का असर व्हाइट हाउस के अंदर भी दिख रहा है. सैलरी न मिलने की वजह से व्हाइट हाउस का स्टाफ भी नौकरी छोड़कर जा रहा है.

CNN के मुताबिक, हालात यह हैं कि व्हाइट हाउस के किचेन में खाना बनाने वाला कोई नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मजबूरन बाहर से खाना मंगवाकर खाना पड़ रहा है.

ट्रंप ने अमेरिकी कॉलेज फुटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम क्लेमसन टाइगर्स को लंच पर बुलाया था. और आखिर वक्त में शेफ छुट्टी पर चले गए. ऐसे में ट्रंप को मेहमानों के लिए पिज्जा और बर्गर मंगवाना पड़ा. खास बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह ऑर्डर अपने पैसे से किया था.

ये भी पढ़ें: मोदी का केरल और ओडिशा दौरा: बीजेपी के लिहाज से ये दोनों राज्य बेहद अहम क्यों हैं?

ये भी पढ़ें: 10% कोटा: न्यायिक व्यवस्था में भी लागू हो आरक्षण और सरकार उसके उपाय कर सकती है- पीएस कृष्णन

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi