अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को पहली बार ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ किया. ट्रंप ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की तारीफ की और कहा, 'अमेरिकी नागरिक दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अमेरिका और मजबूत हुआ है क्योंकि अमेरिकी लोग मजबूत हैं.'
ट्रंप ने कहा कि हमने अमेरिका को और महान बनाने के लिए कदम उठाए हैं. ट्रंप ने दावा किया कि 45 साल में बेरोजगारी सबसे कम हुई है, जिसका मुझे गर्व है. अमेरिकी-अफ्रीकियों में भी बेरोजगारी सबसे कम है. अमेरिकी हिस्पैनिक में भी इतिहास में बेरोजगारी सबसे कम है.
#WATCH President of the United States Donald J Trump delivers 2018 State of the Union Address https://t.co/6ZPZ0ZFnMv
— ANI (@ANI) January 31, 2018
'ट्रंप ने कहा कि वो देश को व्यापक विभाजनकारी स्थिति से बाहर निकालना चाहते हैं.'
Join me live for the #SOTUhttps://t.co/0SLktWxfHi
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 31, 2018
ट्रंप ने कहा, 'मैंने पहले दिन ऑफिस में आते ही अमेरिका को महान बनाने के लिए काम किया. हमने एकाधिकार वाले 'ओबामा केयर' को खत्म किया.'
A new tide of optimism already sweeping our land, each day since we have gone forward with a clear and righteous vision to make America great again for all Americans: US President Donald J Trump pic.twitter.com/oXmmQWDJF9
— ANI (@ANI) January 31, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं अपने देश का एकजुट देखना चाहता हूं. मैं अपने देश को व्यापक विभाजनकारी स्थिति से बाहर निकालना चाहता हूं, जो सिर्फ एक साल में नहीं हुआ है, बल्कि कई वर्षों में हुआ है, सिर्फ ओबामा नहीं बल्कि बुश के शासनकाल से. आप बुश के शासनकाल पर नजर डालें. आप क्लिंटन के शासनकाल पर नजर डालें.’
अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन से पहले ट्रंप ने न्यूज चैनलों के एंकरों के एक समूह के साथ बातचीत की.
उन्होंने कहा कि भिन्न विचारों के बीच देश को एकजुट करना आसान नहीं होगा.
ट्रंप ने कहा कि विभाजनकारी स्थिति हमारे देश में पिछले साल से नहीं बल्कि कई वर्षों से बनी हुई है. मुझे लगता है कि हम अपने देश को एकजुट कर पाए तो यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि हमारे देश में विभिन्न विचार मौजूद हैं.
I call upon all of us to set aside our differences to seek common ground and to summon the unity we need to deliver for the people, this is really the key, these are the people we are elected to serve: Donald J Trump pic.twitter.com/T2cwuAW2wC
— ANI (@ANI) January 31, 2018
ट्रंप ने आतंकवाद पर कहा कि वो सिर्फ अपराधी नहीं हैं. वो गैरकानूनी मानवता के शत्रु हैं. अमेरिका से बाहर जहां कहीं भी उन्हें पकड़ा जाए उनके साथ आतंकवादियों जैसा सलूक हो.
Terrorists are not merely criminals. They are unlawful enemy combatants. And when captured overseas, they should be treated like the terrorists they are: US President Donald J Trump #StateOfTheUnion pic.twitter.com/tDxMfhHUay
— ANI (@ANI) January 31, 2018
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'दुनिया से ISIS के खत्म होने तक उसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'
We will continue our fight until ISIS is defeated: US President Donald J Trump #StateOfTheUnion pic.twitter.com/ximOy6ooa4
— ANI (@ANI) January 31, 2018
नॉर्थ कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि किसी भी सत्ता ने अपने ही लोगों का उतनी क्रूरता से शोषण नही किया जितना नॉर्थ कोरिया ने किया है. नॉर्थ कोरिया की मिसाइल जल्दी ही अमेरिका के लिए भी खतरा बन सकता है.
No regime has oppressed its own citizens more totally&more brutally than the cruel dictatorship in North Korea.Its reckless pursuit of nuclear missiles could very soon threaten our homeland.We are waging a campaign of maximum pressure to prevent that from ever happening: US Pres pic.twitter.com/4QVbBKQHHD
— ANI (@ANI) January 31, 2018
ट्रंप ने कहा, 'हम एक ऐसा कैंपेन चला रहे हैं जिससे उस पर (नॉर्थ कोरिया) दबाव बन सके और हम ऐसा होने से रोक सकें.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.