पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान प्रांत की एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद, दो बचाव कार्यकर्ताओं सहित सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई है.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात सभी 13 खनिकों और दो बचाव कार्यकर्ताओं के शव बरामद कर लिये गये.
उन्होंने बताया कि खान की तलाशी का काम अब पूरा हो गया है और उन्हें नहीं लगता कि अब और कोई वहां हताहत है.
खानों के मुख्य इंस्पेक्टर इफ्तिकार अहमद ने बताया, 'रविवार को बचाव अभियान शुरू होने के बाद से कल तक निकाले गये पांच शवों सहित हमने 15 शव बरामद किए हैं.'
प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 50 किलोमीटर दूर संजदी इलाके में 400 फुट गहरी खान में 13 श्रमिक काम कर रहे थे. रविवार को वहां मिथेन गैस विस्फोट हुआ और ये लोग वहां फंस गए. इन सभी की मौत हो गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.