मंगलवार को सिंगापुर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह लीडर किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें थीं. मगर सीएनएन के सीनियर रिपोर्टर जिम अकोस्टा के मन में इसे लेकर कुछ अलग ही चल रहा था.
कैपेला होटल के बंद कमरे में ट्रंप और किम के बीच हुई 35 मिनट की निजी मुलाकात के बाद दोनों जैसे ही बाहर निकल कर गलियारे में आए. वहां पहले से इंतजार कर रहे अकोस्टा और अन्य पत्रकारों ने ट्रंप पर सवालों की झड़ी लगा दी.
सीएनएन के जर्नलिस्ट ने मुलाकात के बारे में ट्रंप से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'बहुत अच्छा, बहुत अच्छा.'
इसे बाद अकोस्टा और एक जर्नलिस्ट ने किम जोंग से सवाल किया, 'सर, क्या आप अपने परमाणु हथियारों के प्रोजेक्ट को छोड़ेंगे?'
CNN's Jim Acosta interrupts a historic signing ceremony with North Korea, shouts questions at President Trump. #TrumpKimSummit pic.twitter.com/6SJPOFvcto
— Ryan Saavedra (@RealSaavedra) June 12, 2018
मगर तब तक ट्रंप और किम ने वहां से चलना शुरू कर दिया था इस तरह पत्रकारों के सवाल जवाब के बिना अधूरे रह गए.
इस दौरान ट्रंप के चेहरे पर उभरी सेकेंड भर की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. अकोस्टा के इस हरकत से नाराज अमेरिकी लोगों ने ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कई लोगों ने अकोस्टा के इस बर्ताव को 'अटेंशन सीकिंग' (ध्यान खींचने की कोशिश) करार दिया. वाशिंगटन एग्जामिनर के ब्रेकेट एग्जामिनर ने उन्हें, व्हाइट हाउस द्वारा इस ऐतिहासिक मुलाकात की कवरेज के लिए भेजा गया सबसे खराब पत्रकार कहा.
SHAME ON JIM ACOSTA.
An American disgrace.#TrumpKimSummit— thebradfordfile™ (@thebradfordfile) June 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.