live
S M L

न्‍यूजीलैंड: क्राइस्‍टचर्च में हमले के बाद नौ भारतीय लापता

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की 2 मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई.

Updated On: Mar 15, 2019 08:21 PM IST

FP Staff

0
न्‍यूजीलैंड: क्राइस्‍टचर्च में हमले के बाद नौ भारतीय लापता

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई लेकिन अब खबर आ रही है कि इस हमले के बाद 9 भारतीय लोग लापता हो गए हैं. न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने इसकी जानकारी दी है.

दरअसल, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की 2 मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. नरसंहार करने वाले दरिंदों में से मुख्य हमलावर की पहचान 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट के रूप में हुई है.

मुख्य हमलावर ने इस कायराना हमले की फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग की थी. वीडियो की शुरुआत में वह 'चलो, पार्टी शुरू करते हैं' कहते हुए सुनाई दे रहा है. टैरंट ने गुरुवार रात को ही फेसबुक पर पोस्ट के जरिए अपनी मंशा जाहिर कर दी थी और लिखा था कि वह 'आक्रमणकारियों' पर हमला करेगा और उसे फेसबुक पर लाइव दिखाएगा और उसने ऐसा ही किया पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

(साभार: न्यूज18 हिंदी)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi