live
S M L

चाइनीज़ कॉन्डम के 'साइज़' से परेशान है जिंबाब्वे सरकार

इस समस्या पर वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखित शिकायत की है

Updated On: Mar 04, 2018 03:01 PM IST

FP Staff

0
चाइनीज़ कॉन्डम के 'साइज़' से परेशान है जिंबाब्वे सरकार

चाइनीज़ सामान दुनिया के कोने-कोने में बिकता है. मगर दुनिया भर के लोगों को चाईनीज़ सामान से समस्या हो जाती है. जिंबाब्वे सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को एक चाईनीज़ प्रोडक्ट से समस्या है. स्थिति अजीबो गरीब है लेकिन समस्या गंभीर है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिंबाब्वे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि चाईनीज़ कॉन्डम जिम्बावे के पुरुषों के लिए बहुत छोटे हैं. समस्या इतनी गंभीर है कि सरकार को ऑपचारिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज करानी पड़ी है. हो सकता है पहली बार ये खबर सुनकर आपको हंसी आ गई हो. लेकिन अफ्रीकी देशों में एचाआईवी बड़ी समस्या है. इसलिए कॉन्डोम का सही न होना देश के स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.

रिपोर्ट के मुताबिक जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में हुए एक एचआईवी रोकथाम इवेंट में वहां के स्वास्थ्य मंत्री डेविड परिरेन्यावाटा ने ये बात कही. उन्होंने बताया कि कॉन्डम को लेकर 'वन साइज़ फिट फॉर ऑल' का कॉन्सेप्ट है लेकिन ज़िंबाब्वे के पुरुष अक्सर उनके बहुत छोटे होने का कारण बता कर इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.

गौर करने वाली बात है कि जिंबाब्वे में 13 लाख लोग एचआईवी से पीड़ित हैं. ये सहारा-अफ्रीकी देशों छठा स्थान है. इस खबर के जवाब में चीन की प्रतिक्रिया भी आई है. वहां के कॉन्डम निर्माताओं ने कहा है कि ये गंभीर मुद्दा है और वो नए साइज़ के साथ नए प्रोडक्ट बनाएंगे. वैसे जिंबाब्वे के अलावा घाना और दूसरे अफ्रीकी देश भी चाईनीज़ कॉन्डम की शिकायत कर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi