भारत और रूस के बीच हुई एस-400 डील से परेशान हुए पाकिस्तान ने चीन की ओर रुख किया है. पाक ने चीन के साथ मिलिट्री ड्रोन समझौता किया है जिसके बाद चीन, पाकिस्तान को 48 हाई क्वालिटी मिलिट्री ड्रोन बेचेगा. मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और चीन के बीच यह सबसे बड़ी डील में से एक है.
टीओआई के मुताबिक यह जानकारी चीनी अधिकारियों की ओर से मंगलवार को मिली. लेकिन अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि यह डील कितने रुपयों में हुई है. इस यूएवी को चेंग्डू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल ने बनाया है.
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम के मुताबिक पाकिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी देश चीन है और चीन ही पाकिस्तान को सबसे ज्यादा हथियारों की सप्लाई करता है. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान काफी समय से इस मौके की तलाश में था कि चीन से मिलिट्री डोन खरीदे जाएं.
जब भारत ने रूस के साथ एस-400 डील की उसके फौरन बाद चीन ने भी पाकिस्तान को ड्रोन बेचने का ऐलान कर दिया. पाक वायु सेना की शेरदिल एयरोबेटिक टीम ने सोशल मीडिया पर डील का ऐलान किया है. हालांकि अभी यह भी पता नहीं लग सका है कि माल की डिलीवरी कब होगी. डील का नाम विंग लूंग बताया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.