live
S M L

चीन में 21 सितंबर से दौड़ेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन

यह ट्रेन बीजिंग और शंघाई शहरों के बीच की करीब 1,250 किलोमीटर की दूरी मात्र 4.5 घंटे में पूरा करेगी

Updated On: Aug 21, 2017 06:10 PM IST

Bhasha

0
चीन में 21 सितंबर से दौड़ेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन

चीन 21 सितंबर से दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाएगा जो उसकी राजनयिक राजधानी बीजिंग को आर्थिक राजधानी शंघाई से जोड़ेगी. करीब 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन इन दोनों शहरों के बीच की करीब 1,250 किलोमीटर की दूरी मात्र 4.5 घंटे में पूरा करेगी. भारत में इतनी दूरी जम्मू से भोपाल के बराबर है.

अभी इन बीजिंग से शंघाई के बीच यात्रा करने में छह घंटे का समय लगता है.

नई पीढ़ी की यह बुलेट रेल ‘फ्यूजिंग’ 21 सितंबर से परिचालन शुरु करेगी. यह 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

चीन रेलवे कॉरपोरेशन का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज गति से जाने वाली वाणिज्यिक बुलेट रेल होगी.

चीन ने 2008 में शुरू किया था बुलेट ट्रेन 

चीन ने 350 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलने वाली अपनी पहली रेल की शुरूआत अगस्त 2008 में की थी जो बीजिंग से तियानजिन के बीच चलती है. हालांकि जुलाई 2011 में एक दुर्घटना के बाद इसकी गति को घटाकर 250 से 300 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया गया था. इस दुर्घटना में योंगताइवेन रेलवे लाइन पर दो तेज गति से आती रेल टकरा गई थीं जिसमें 40 लोगों की मौत और 190 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

चीन की योजना आने वाले सालों में देशभर में ऐसी तीन और तेज गति वाली रेल लाइन बिछाने की है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक फ्यूजिंग को पहली बार जून में प्रदर्शित किया गया था और इसकी शीर्ष गति 400 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi