live
S M L

चीन में हथियारों की लगी सेल, लड़ाकू हेलीकॉप्टर की प्रदर्शनी

7.2 मीटर लंबे इस हेलीकॉप्टर को जियांगशी प्रांत के जिंगदेजेन में एवीआईसी हेलीकॉप्टर अनुसंधान और विकास संस्थान में विकसित और निर्मित किया गया है

Updated On: Sep 15, 2017 01:29 PM IST

Bhasha

0
चीन में हथियारों की लगी सेल, लड़ाकू हेलीकॉप्टर की प्रदर्शनी

चीन ने अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर एवी500डब्ल्यू का विदेशी खरीदारों के लिए पूर्वोत्तर तियानजिन शहर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया. चीन ने अपने सैन्य ड्रोनों की विदेश में खरीद बढ़ाने की कोशिश के तहत यह प्रदर्शन किया है.

सरकारी विमान निर्माता एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प्स ऑफ चाइना (एवीआईसी) ने इस जासूसी सह लड़ाकू हेलीकॉप्टर का चौथे ‘चायना हेलीकॉप्टर एक्सपो’ में प्रदर्शन किया.

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने बताया कि 7.2 मीटर लंबे इस हेलीकॉप्टर को जियांगशी प्रांत के जिंगदेजेन में एवीआईसी हेलीकॉप्टर अनुसंधान और विकास संस्थान में विकसित और निर्मित किया गया है. यह 450 किलोग्राम के अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है, इसकी अधिकतम गति 170 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है.

इस हेलीकॉप्टर में 120 किलोग्राम वजन के हथियार और उपकरण ढोने की क्षमता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi