live
S M L

पाकिस्तान और चीन ने की अमेरिका की नई नीति पर बैठक

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की

Updated On: Nov 21, 2017 04:07 PM IST

Bhasha

0
पाकिस्तान और चीन ने की अमेरिका की नई नीति पर बैठक

पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमेरिका की नई नीति पर चर्चा की और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर नजदीकी तौर पर काम करने पर सहमति जताई.

यह फैसला इस्लामाबाद में दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक वार्ता के आठवें दौर के दौरान हुआ. इसमें पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने जबकि चीन के पक्ष का नेतृत्व चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनयोयू ने किया.

आपसी सहयोग बढ़ने पर दिया जोर

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की. इसमें CPEC, द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा, आतंकवाद निरोध, संस्कृति और लोगों के बीच अदान-प्रदान शामिल हैं.

इसमें कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने दोनों देशों के लाभ के लिए पारस्परिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई.’ जांजुआ और कोंग ने अफगानिस्तान में स्थिति, दक्षिण एशिया में अमेरिका की नई नीति और कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi