चीन ने दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीपों के समीप नौसैनिक जहाज भेजने पर अमेरिका को खरी-खोटी सुनाई. इन द्वीपों पर चीन कई सैन्य प्रतिष्ठान बना चुका है.
अमेरिका और उसके सहयोगियों ने 'नौवहन की आजादी' के लिए हाल ही में विमान और जंगी जहाज भेजे हैं जिसकी मंशा चीन को इस बात का संकेत देना है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उस क्षेत्र से उन्हें गुजरने का अधिकार है जिस पर वह दावा करता है.
'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सदर्न थियेटर' के प्रवक्ता ली हुआमिन ने एक बयान में कहा कि ‘यूएसएस चांसलर्सविल्ले’ गाइडेड मिसाइल ध्वसंक सोमवार को पारासेल द्वीपसमूह के पास समुद्र में आया था. इस पर चीन ने विमान और जंगी जहाजों को फौरन रवाना किया और अमेरिकी जहाज को उस क्षेत्र से चले जाने की चेतावनी दी गई.
ली ले कहा, 'हम अमेरिका से कोई भी अप्रत्याशित घटना होने से रोकने के लिए अपने उन जहाजों और विमानों का प्रबंधन मजबूत करने की आग्रह करते हैं जो चीनी क्षेत्र से गुजरते हैं.'
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमिति प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन ने अमेरिका से कूटनीतिक शिकायत भी की है. उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिका से ऐसी उकसावापूर्ण हरकतों से तत्काल बाज आने का आह्वान करता है जो चीन की संप्रभुता का उल्लंघन करती हैं. पारासेल पर चीन के साथ ताईवान और वियतनाम भी अपना दावा करता है.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके