डोकलाम विवाद के बीच भारत को धमकाने के लिए चीन की सेना ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. चीन की पश्चिमी कमान ने युद्धाभ्यास किया है. चीनी मीडिया के मुताबिक लड़ाकू विमान और बख्तरबंद फौज समेत 10 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) यूनिट ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया.
हालांकि, चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया कि पीएलए ने ये युद्धाभ्यास कहां किया. चीनी अखबार ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा कि इस अभ्यास का मकसद 'भारत को अपने वार से चौंकने' की क्षमता दिखाना था. साथ ही अखबार ने लिखा है कि पीएलए ने इस अभ्यास में अपनी 'पठार युद्ध' क्षमता का भी परीक्षण किया.
दो महीने से जारी है गतिरोध
दरअसल, डोकलाम विवाद के बाद से ही चीनी लगातार अपनी सैन्य ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. चीन शर्त रख चुका है कि भारत को अपनी सेनाओं को वहां से हटाना चाहिए.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने डोकलाम विवाद पर कहा है कि भारत सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है. भारत ने किसी पर भी हमले में पहल नहीं की बल्कि वो शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच डोकलाम में जारी गतिरोध को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. चीन भी अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करेगा.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.