live
S M L

कनाडा के पीएम ट्रुडो ने धोती-शर्ट पहन कर मनाया पोंगल

इस कार्यक्रम में उनके साथ टोरंटो के मेयर भी मौजूद थे, दोनों ने पोंगल के विशेष भोजन को बनाने में भी मदद की

Updated On: Jan 17, 2018 05:12 PM IST

FP Staff

0
कनाडा के पीएम ट्रुडो ने धोती-शर्ट पहन कर मनाया पोंगल

अपने अंदाज और कार्य करने के तरीकों से दुनिया भर में हमेशा छाए रहने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एक बार फिर एक अलग नजराना पेश किया है.

प्रधानमंत्री ट्रुडो बुधवार को कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के बीच थे. इस दौरान उन्होंने इन लोगों के साथ पोंगल का त्योहार मनाया. पीएम ट्रुडो यहां पर पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आए. वो धोती पहने हुए थे.

ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि Iniya Thai Pongal Nalvazhthukkal !, जिसका मतलब होता है मीठे पोंगल की बधाइयां. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि शाम को स्कारबोरा में तमिल विरासत का महीना और थाई पोंगल मनाना शानदार पल था.

इस खास मौके पर पीएम ट्रुडो अकेले ही नहीं थे. उनका साथ देने के लिए टोरंटो के मेयर जॉन टोरी भी इस आयोजन में पहुंचे थे. मेयर टोरी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

दोनों ने वहां पर परंपरागत भोजन पोंगल बनाने में भी मदद की. पोंगल चावल और मूंग के दाल का बनने वाला विशेष भोजन है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi