कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत दौरा खत्म होने के चार महीने बाद भी इस दौरे से जुडे़ विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. मौजूदा विवाद में अब उस दौरे के दौरान एक सैफ को सिर्फ एक बार भोजन तैयार करने के लिए 11 लाख 65 हजार रुपए देने का आरोप लगा है. कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा लगाए गए इस आरोप के मुताबिक उन्होंने सैफ विक्रम विज को एक राजनीतिक बैठक के लिए भोजन तैयार करने के लिए यह पैसे दिए थे.
एक स्थानीय समाचार चैनल के मुताबिक सैफ विक्रम विज एक भारतीय-कनाडाई मूल के रेस्त्रां के मालिक हैं. जो वैंक्यूवर से भारत सिर्फ इसलिए बुलाए गए थे ताकि वह कनाडा हाई कमिशन में एक राजनितिक बैठक के लिए भोजन तैयार करें. चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक वह अलग-अलग भारतीय व्यंजन बनाने के लिए खासतौर पर भारत लाए गए थे.
वहीं कंजर्वेटिव पार्टी का आरोप है कि विज को दी गई राशि में उनके द्वारा तैयार भोजन की लागत शामिल नहीं है. साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी का कहना है कि विज एक मुखर लिबरल समर्थक हैं.
मालूम हो कि कंजर्वेटिव पार्टी ने ट्रूडो के भारत दौरे के दौरान भी उन पर अनाप-शनाप खर्च करने का आरोप लगाया था. पार्टी ने आरोप लगाया था कि ट्रूडो ने भारत दौरे के दौरान 1.5 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इसी के साथ उन पर भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने का भी आरोप लगाया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.