live
S M L

कनाडा में भारतीय दंपति से नस्ली भेदभाव, हमलावर बोला- 'चले जाओ, वरना तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्वेत शख्स ने भारतीय दंपति से चिल्लाकर ‘अपने देश लौट जाने’ को कहा. साथ ही उनके बच्चों को भी ‘मार डालने’ की धमकी दी

Updated On: Jul 31, 2018 03:57 PM IST

Bhasha

0
कनाडा में भारतीय दंपति से नस्ली भेदभाव, हमलावर बोला- 'चले जाओ, वरना तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा’

कनाडा में एक भारतीय दंपति के साथ नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है. यहां एक श्वेत शख्स ने भारतीय दंपति को परेशान किया. उसने उनसे चिल्लाकर ‘अपने देश लौट जाने’ को कहा और उनके बच्चों को ‘मार डालने’ की भी धमकी दी.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस इसे नस्लीय हमला मानते हुए मामले की जांच कर रही है.

‘सीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बीते रविवार की है जब दंपति और 47 साल के डेल रॉर्बटसन नाम के शख्स का ऑन्टैरियो के हैमिलटन स्थित वॉलमार्ट सुपरसेंटर की पार्किंग में झगड़ा हो गया.

यूट्यूब और फेसबुक पर मौजूद घटना की वीडियो में भारतीय आरोपी शख्स से पूछता दिख रहा है, ‘आप अपने बच्चों के लिए कैसा उदाहरण पेश कर रहे हो?’

यह वीडियो उसकी पत्नी ने रिकॉर्ड की है.

कहासुनी बढ़ने पर रॉबर्टसन ने कहा, ‘मैं नस्लवादी हूं, मुझे तुम पसंद नहीं हो, मुझे वो (भारतीय की पत्नी) पंसद नहीं है.’ इसके बाद उसने उन्हें धमकी देते हुए कहा, ‘मैं तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा.’

पीड़ित भारतीय दंपति की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. रिपोर्ट के अनुसार हैमिलटन पुलिस इसे नस्लीय हमला मानते हुए मामले की जांच कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi