ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक सदस्य ने अपने नस्लवादी होने के आरोपों को खारिज कर दिया है. सदस्य ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर को सोशल मीडिया पर ‘विशुद्ध भारतीय’ कहा था.
उत्तरी आयरलैंड में अल्स्टर यूनियनिस्ट पार्टी (यूयूपी) के पूर्व सदस्य लॉर्ड किलक्लूनी टि्वटर पर बीबीसी के एक शीर्षक पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें लिखा था: ‘डीयूपी: उत्तरी आयरलैंड की वराडकर की यात्रा असम्मान दर्शाती है.’
किलक्लूनी ने सोमवार को जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा था ‘विशुद्ध भारतीय.’
Lord Kilclooney rejects "false accusations of racism" after he is criticised over tweet calling Irish prime minister Leo Varadkar a "typical Indian" https://t.co/4FHXlIb6bS pic.twitter.com/DWFlHA0Fyr
— BBC News NI (@BBCNewsNI) April 30, 2018
नस्लवाद का आरोप लगने के बाद उन्होंने बाद में एक और ट्वीट किया, ‘मैं निश्चित रूप से नस्लवादी नहीं हूं और खासकर के भारतीयों के लिए सम्मान रखता हूं. ब्रिटिश/भारतीय एपीपीजी (ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप) के सदस्य के रूप में सोमवार को ही मुझे 10, डाउनिंग स्ट्रीट से जवाब मिला था जिसमें मुझसे भारतीयों के लिए वीजा में राहत को कहा गया था. मेरा कहना था कि प्रधानमंत्री (वराडकर) ने यूनियनिस्टों को पूर्व आयरिश प्रधानमंत्रियों से कहीं ज्यादा निराश किया था.’
हालांकि कई लोगों ने ट्विटर पर उनके इस बयान की निंदा की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.