अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी मुस्लिम बहुल छह देशों से ब्रिटेन आने वाली उड़ानों में यात्रियों को लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है.
ब्रिटिश सरकार का कहना है कि ऐसा हवाई सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. इस कदम का 6 ब्रिटिश और 8 विदेशी एयरलाइंस पर असर पड़ेगा. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह ट्रैवल बैन स्थाई रूप से लगाया जा रहा है या बाद में इसमें कोई परिवर्तन किया जा सकता है.
सरकार के फैसले के मुताबिक तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह बैन लागू होगा. इसके तहत उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे यहां हवाई सुरक्षा को लेकर लिए गए फैसलों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. यात्रियों की सुरक्षा से हम कोई समझौता नहीं करेंगे और इसके लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे. हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ बातचीत कर नए नियमों के चलते होने वाली परेशानियों को कम करने की कोशिश करेंगे.'UK issues laptop, tablet flight ban for six countries: AFP
— ANI (@ANI_news) March 21, 2017
इससे पहले, अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भी 8 मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे विमानों में यात्रियों के ऊपर ट्रैवल संबंधी नई पाबंदियां लगा दी थीं. मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात से आ रहे विमानों में यात्री लैपटॉप, आईपैड, कैमरा और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ला सकेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.