डोकलाम विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच श्यामन में पहली बार बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया और उनके बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत द्विपक्षीय बातचीत को लेकर उत्साहित है. ब्रिक्स सम्मेलन की सफलता पर चीन को बधाई देना चाहता हूं. ब्रिक्स को प्रासंगिक बनाने में यह शिखर सम्मेलन बेहद सफल हुआ है.
China is prepared to work with India to seek guidance from the five principles of Panchsheel: Chinese Pres XI Jinping to PM Modi pic.twitter.com/JHR7P2ia9u
— ANI (@ANI) September 5, 2017
वहीं चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा कि चीन भारत के साथ मिलकर पंचशील के सिद्धांत के तहत काम करने को तैयार है. भारत और चीन प्रमुख पड़ोसी, विकासशील और उभरते देश हैं.
India and China are each other's major neighbors, we are also two of the world's largest & emerging countries: Pres Xi to PM Modi pic.twitter.com/4Auhao06RV
— ANI (@ANI) September 5, 2017
वहीं विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही. पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच एक घंटे से ज्यादा बातचीत हुई. बातचीत में सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनीं है.
Discussion constructive. Agreed at Astana that will not let differences become disputes, that was reaffirmed: FS Jaishankar on Modi-Xi meet pic.twitter.com/Mq5tMDfiJj
— ANI (@ANI) September 5, 2017
चीन से मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपसी भरोसा बढ़ाने की जरूरत है. पीछे की बात भूल कर आगे बढ़ने और मतभेद को टकराव में नहीं बदलने की बात हुई है. आज चीन से आतंकवाद पर बातचीत नहीं हुई है.
There was a sense that if relationship is to go forward then peace & tranquility on border areas must be maintained: FS on Modi-Xi meet pic.twitter.com/Voe8sxE2jo
— ANI (@ANI) September 5, 2017
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से चीन और भारत के रिश्तों में काफी खटास आई है. डोकलाम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी भी देखनो को मिली है. ऐसे में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की इस मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हुईं थी.
सूत्रों का कहना है कि रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद अब दोनों देशों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चलेगी, क्योंकि 11 बजे पीएम मोदी को म्यांमार के लिए रवाना होना है. बैठक में पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच डोकलाम विवाद पर चर्चा हो सकती है.
इससे पहले मंगलवार को चीन के श्यामन शहर में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. ब्रिक्स श्यामन 2017 के घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र किया गया है. इस घोषणापत्र में लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत कुल 10 आतंकी संगठनों का जिक्र है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.