एक लापता आदमी, जिसकी साल 1974 में हत्या हो गई थी. उसके शरीर के अवशेष जब सामने आए तो सब हैरान रह गए. यह खुलासा हुआ एक पेड़ के कारण. दरअसल मृत्यु के दौरान उस व्यक्ति के पेट में अंजीर का बीज था, जो कि अब पेड़ बन चुका था.
साल 2011 में जब एक शोधकर्ता ने पहाड़ों में एक असामान्य जगह में बढ़ते हुए इस अंजीर के पेड़ को देखा. तो उसको अचंभा हुआ और उसने पेड़ के चारों ओर के क्षेत्र को खोद दिया. खुदाई के बाद उसे वहां एक मानव शरीर के अवशेष मिले जिसे देखकर वह भयभीत हो गया.
खोज के बाद पता चला कि पेड़ उस आदमी के पेट से निकला था. उस व्यक्ति की पहचान जिसे अहमेत हर्ग्यून के रूप में हुई है. जो 1974 में ग्रीक साइप्रस और तुर्की साइप्रस के बीच संघर्ष के दौरान मारा गया था. इस जगह से दो अन्य शव भी पाए गए हैं.
मरने से पहले खाया था अंजीर
हत्या की जांच करने वालों ने पाया कि गुफा में एक डायनामाइट द्वारा हर्ग्यून और अन्य दो की मौत हो गई थी. उनका कहना है कि हर्ग्यून ने मरने से कुछ ही समय पहले अंजीर खाया होगा.
खोजबीन के बाद पता चला कि हर्ग्यून दो अन्य व्यक्तियों के साथ तुर्की रेसिसटेंस ऑर्गेनाइजेशन (टीएमटी) में शामिल हुआ था. उन लोगों को लड़ाई के दौरान गुफा में ले जाया गया, जहां विस्फोट कर तीनों को मार दिया गया. तीनों के शव लगभग 40 वर्षों तक लापता रहे.
हर्ज्यून की बहन 87 वर्षीय मुनुर ने कहा, 'हम जिस गांव में रहते थे वहां 4,000 लोग रहते थे. जिनमें से आधे ग्रीक और आधे तुर्की थे. साल 1974 में उपद्रव शुरू हो गया. मेरा भाई अहमेत टीएमटी में शामिल हो गया था. 10 जून को ग्रीक्स लोग उन्हें ले गए तब से वो लापता हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.