live
S M L

बांग्लादेश : खालिदा जिया ने चुनाव लड़ने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

जिया इस साल जनवरी से जेल में हैं. एक निचली अदालत ने भ्रष्टाचार के मामलों में उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी

Updated On: Dec 09, 2018 10:10 PM IST

Bhasha

0
बांग्लादेश : खालिदा जिया ने चुनाव लड़ने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

जेल में कैद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बीएनपी नेता खालिदा जिया को चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया है. बेगम जिया ने चुनाव आयोग के इस फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने इस सिलसिले में ढाका हाई कोर्ट में तीन रिट याचिकाएं दायर की हैं.

एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने विपक्षी पार्टी बीएनपी की 73 वर्षीय नेता की एक अपील खारिज कर दी थी. खालिदा ने निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपना नामांकन पत्र रद्द किए जाने के फैसले को आयोग में चुनौती दी थी. वह 30 दिसंबर का चुनाव तीन निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ना चाहती थीं.

जिया के वकील नौशाद जमीर ने अदालत में तीन अलग - अलग याचिकाएं दायर करने के बाद कहा, ‘उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने वाले चुनाव आयोग के अवैध फैसले को पलटने के लिए हाई कोर्ट से एक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है.’

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश: चुनाव आयोग ने खालिदा जिया की चुनाव लड़ने की अर्जी खारिज की

बांग्लादेश में 30 दिसंबर को आम चुनाव होना है. यह चुनाव बीएनपी के लिए अहम है. बीएनपी ने 2014 के चुनाव का बहिष्कार किया था और इसके बाद के सालों में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन किया था.

जिया इस साल जनवरी से जेल में हैं. एक निचली अदालत ने भ्रष्टाचार के मामलों में उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी.

बीएनपी ने रविवार को आरोप लगाया कि उसके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में एक हफ्ता आगे बढ़ाया गया आम चुनाव, 30 दिसंबर को होगी वोटिंग

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi