लंदन के मैनचेस्टर एरीना में संदिग्ध आतंकी हमले में करीब 22 लोगों के मारे जाने और करीब 59 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. धमाका सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ. वहीं पुलिस घटना को आतंकी हमला मानकर चल रही है.
ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने इसकी निंदा की करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा, पुलिस एक भयावह आतंकी हमले के रूप में देख रही है. सरकार मामले से जुड़ा ब्योरा हासिल करने का प्रयास कर रही है.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के चीफ कांस्टेबल इयाप होपकिंस ने कहा, मेरी संवेदनाएं हमले में मारे गए 22 लोगों एवं 59 घायलों और उनके परिवार के साथ है. हम उनकी सहायता के लिए हर संभव कदम उठाना जारी रखेंगे. ग्रेटर मैनचेस्टर के आठ अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है.
इस घटना के बाद लंदन में हाईअलर्ट है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद दुख प्रकट किया है. साथ ही अमेरिका ने कहा है कि वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए अन्य देशों के साथ मिल कर काम कर रहा है.
Pained by the attack in Manchester. We strongly condemn it. Our thoughts are with the families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2017
वहीं इस धमाके पर इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने खुशी मना रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
न्यूज18 की खबर के मुताबिक इस्लामिक स्टेट से जुड़े ट्विटर अकाउंट्स पर धमाके से जुड़े हैशटैग्स के साथ सेलिब्रेशन के मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स दूसरी जगह भी ऐसे ही हमलों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.