live
S M L

रजाई के साथ धूमधाम से शादी करने जा रही यह महिला, छपवाए शादी के कार्ड

महिला का नाम पासकल सेलिक है और वह जिस रजाई से शादी करने जा रही है उसे DUVET कहते हैं

Updated On: Jan 23, 2019 05:50 PM IST

FP Staff

0
रजाई के साथ धूमधाम से शादी करने जा रही यह महिला, छपवाए शादी के कार्ड

क्या आपको अपनी रजाई से प्यार हुआ है? बेशक ये एक हैरान करने वाली बात है लेकिन इंग्लैंड के डेवोन शहर में रहने वाली एक महिला को रजाई से प्यार है और वह इस रजाई से शादी करने जा रही हैं.

डेवोन लाइव के मुताबिक, महिला का नाम पासकल सेलिक है और वह जिस रजाई से शादी करने जा रही है उसे DUVET कहते हैं. इस रजाई में सिंथेटिक फाइबर और फेदर होता है. पासकल न केवल इस रजाई से शादी करने जा रही है बल्कि उन्होंने शादी में म्यूजिक और दावत का इंतजाम भी किया है. शादी के कार्ड भी छपवा दिए गए हैं.

पासकल का कहना है कि लोग तमाम तरह की बातें करेंगे लेकिन बिना रजाई के कोई नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि वह अपनी रजाई के साथ रिलेशनशिप में हैं. यह हमेशा उनके साथ रहती है और वो इसे हग करती हैं. महिला के साथ रजाई की शादी 10 फरवरी को डेवोन के द ग्लोरियस आर्ट हाउस में होगी.

मजे की बात यह है कि रजाई और महिला की शादी में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है. मेहमानों को इस शादी में आने के लिए गाउन, पजामा और स्लीपर पहनकर आने के लिए कहा गया है. मेहमान अपने साथ टेडी बियर और हॉट वॉटर की बोतल ला सकते हैं.

पासकल रजाई के साथ हनीमून का प्लान भी कर रही है. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बारे में वो बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे

ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार को BSP विधायक की धमकी, मंत्रीपद नहीं दिया तो होगा कर्नाटक जैसा हाल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi