चीन ने तिब्बत के संबंध में अमेरिकी सीनेट में एक विधेयक पारित होने के बाद अमेरिका के सामने कड़ा राजनयिक विरोध जताया है. इस विधेयक में अमेरिकी नागरिकों, अधिकारियों और पत्रकारों को तिब्बत जाने से रोकने वाले चीन के अधिकारियों के वीजा पर पाबंदी लगाने की व्यवस्था है.
बीजिंग ने वाशिंगटन से इस विधेयक को कानून नहीं बनाने के लिए कहा. इस संबंध में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि अमेरिकी कदम में तथ्यों पर ध्यान नहीं दिया गया है और यह चीन के आंतरिक मामलों में दखल और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा, 'चीन इसका कड़ा विरोध करता है और अमेरिका के सामने कड़ा विरोध जताता है. मैं कहना चाहता हूं कि तिब्बत का मामला चीन का आंतरिक विषय हैं और वह किसी विदेशी दखलअंदाजी की अनुमति नहीं देते.'
गौरतलब है कि सितंबर में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अमेरिकियों के तिब्बत क्षेत्र में बिना रोकटोक प्रवेश की व्यवस्था वाले द रेसीप्रोकल एक्सेस टू तिब्बत एक्ट को पारित किया था. इसे मंगलवार को अमेरिकी सीनेट ने भी पारित कर दिया.
ये भी पढ़ें: गहलोत की किस्मत का राज गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों की वफादारी है
ये भी पढ़ें: दलाई लामा बोले- भविष्य में कोई महिला भी बन सकती है दलाई लामा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.