हवाई तट से कुछ दूरी पर गोताखोरों को एक विशालकाय ग्रेट व्हाइट शार्क नजर आई, जिसे अब तक की सबसे बड़ी ग्रेट व्हाइट माना जा रहा है. मादा प्रजाति की 20 फुट (छह मीटर) लंबी यह शार्क मंगलवार को नजर आई. बताया जा रहा है कि ये आज तक देखी गई सबसे बड़ी ग्रेट व्हाइट शार्क 'डीप ब्लू' जैसे ही दिखती है. ओहाऊ तट से दूर यह ग्रेट व्हाइट अन्य शार्क और मछलियों के साथ एक मरी हुई व्हेल को खा रही थी.
इस दिलचस्प घटना के बारे में एक गोताखोर ओशन रैमसे ने होनोलुलु स्टार एडवाइजर समाचारपत्र को बताया, 'हमने कुछ टाइगर शार्क देखीं, फिर वह आई (ग्रेट व्हाइट) और अन्य सारी शार्क इधर-उधर चली गईं और फिर उसका स्पर्श हमारी नाव के साथ हुआ.' रैमसे ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें एक गोताखोर शार्क को छूता हुआ भी नजर आ रहा है, जो कि आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. शार्क की 500 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं, जिनमें से ग्रेट व्हाइट, टाइगर शार्क और बुल शार्क को सबसे खतरनाक माना जाता है.
आपको बता दें कि ग्रेट व्हाइट शार्क समंदर की सबसे बड़ी शिकारी मछलियों में से एक होती है और इसके पास जाने की हिम्मत शायद ही कोई करता हो. रैमसे ने बताया कि इस शार्क की उम्र कम से कम 50 साल लग रही थी और उसका वजन 2.5 टन था. वह बेहद विशालकाय लग रही थी और संभवत: गर्भवती थी. 'डीप ब्लू' शार्क इससे पहले मेक्सिको से कुछ दूर गुआडालूप द्वीप के आस-पास नजर आई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.