live
S M L

NBA कोर्ट पर छाया देसी भांगड़ा, लोगों ने जमकर उठाया 'बल्ले-बल्ले' का लुत्फ

भारतीय-अमेरिकी भांगड़ा डांस ग्रुप का परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल

Updated On: Mar 28, 2017 12:25 PM IST

FP Staff

0
NBA कोर्ट पर छाया देसी भांगड़ा, लोगों ने जमकर उठाया 'बल्ले-बल्ले' का लुत्फ

एक भारतीय-अमेरिकी भांगड़ा डांस ग्रुप का प्रोफेशनल बास्केटबॉल मैच के बीच परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'भांगड़ा एम्पायर' नाम के इस ग्रुप ने रविवार को गोल्ड स्टेट वॉरियर्स और मेम्फिज ग्रिजलीज के बीच खेले गए एनबीए गेम के हाफ टाइम में परफॉर्म किया. इस ग्रुप में कुल 32 सदस्य हैं, जिनमें 16 महिला और 16 पुरुष हैं.

ग्रुप के भांगड़ा करने का अंदाज औरों से अलग है, जिसके चलते इन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. एनबीए इंडिया ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया और 24 घंटों से भी कम समय में भांगड़ा एम्पायर के डांस परफॉर्मेंस को 2,00,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

साथ ही इसे फेसबुक पर करीब 4,000 बार शेयर किया जा चुका है और 9,000 के करीब 'रिएक्शंस' मिले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi