live
S M L

बांग्लादेश: दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, आरोपी ढेर

विमान को हाईजैक करने के लिए एक शख्स बंदूक से साथ विमान में घुसने की कोशिश कर रहा था

Updated On: Feb 24, 2019 10:01 PM IST

FP Staff

0
बांग्लादेश: दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, आरोपी ढेर

बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने एक विमान को हाइजैक करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. न्यूज18 के मुताबिक जब विमान को हाइजैक करने की कोशिश की गई तो उसकी आनन फानन में चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई. विमान बांग्लादेश एयरलाइंस का था.

विमान को हाईजैक करने के लिए एक शख्स बंदूक से साथ विमान में घुसने की कोशिश कर रहा था. बांग्लादेशी कमांडो ने आरोपी को ढेर कर दिया. वायुसेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और विमान को हाईजैक करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है.

दरअसल विमान चटगांव से होते हुए दुबई जा रहा था. एयर वाइस मार्शल मोफिद ने कहा, 'सभी यात्रियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: राम मंदिर मुद्दे पर निर्मला सीतारमण बोलीं, सरकार पर रखिए भरोसा

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: क्यों अपने नाम के साथ संजय भंसाली ने जोड़ा मां का नाम?

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi