पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं
ऑस्ट्रिया में सात कट्टरपंथी इस्लामिक मस्जिदों को बंद करने और कई इमाम को बर्खास्त करने के फैसले पर देश के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने वादा करते हुए कहा है कि यह कटरपंथी इस्लाम पर क्रैकडाउन (कार्रवाई) की शुरुआत है. शुक्रवार को ऑस्ट्रिया की सरकार ने कई मस्जिदों को बंद करने की घोषणा की थी.
चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा कि सरकार वियना में एक कट्टरपंथी तुर्की राष्ट्रवादी मस्जिद को बंद कर रही है और छह मस्जिदों का संचालन करने वाले समूह अरब रिलिजियस कम्यूनिटी को भंग कर रही है. सरकार 2015 के एक कानून के तहत यह कार्रवाई कर रही है.
ऑस्ट्रिया का यह फैसला दुनिया भर के ईसाईयों और मुस्लिमों में जंग न करा दे
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने ऑस्ट्रिया में मस्जिदों को बंद करने और तुर्की से आर्थिक सहायता प्राप्त इमामों को निष्कासित करने के कदम की आलोचना की और फैसले को इस्लाम विरोधी करार दिया. उन्होंने इसका माकूल जवाब देने की भी बात कही है.
एर्दोआन ने इस्तांबुल में सोमवार को कहा कि उन्हें डर है कि ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री का यह कदम दुनियाभर में मुसलमानों और ईसाइयों के बीच कहीं जंग न करा दे.
ऑस्टिया की सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वह तुर्की से आर्थिक सहायता प्राप्त 60 इमामों और उनके परिवारों को निष्कासित कर सकता है. इसके साथ ही सात मस्जिदों को बंद भी करेगा. यह कदम ‘राजनीतिक इस्लाम’ पर कार्रवाई का हिस्सा है.
ऑस्ट्रिया के इस कार्रवाई से अंकारा नाराज हो गया है. एर्दोआन ने कहा, ‘वे कह रहे हैं कि वे हमारे मजहबी लोगों को ऑस्टिया से निकाल देंगे. क्या आपको लगता है कि आप ऐसा करेंगे और हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे?’
(इनपुट भाषा से)