ऑस्ट्रिया की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘राजनीतिक इस्लाम’ और धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी धन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात मस्जिदों को बंद कर रहा है और इमामों को बर्खास्त करने की योजना बना रहा है.
चांसलर सबैस्टियन कुर्ज ने कहा कि सरकार वियना में एक कट्टरपंथी तुर्की राष्ट्रवादी मस्जिद को बंद कर रही है और छह मस्जिदों का संचालन करने वाले समूह अरब रिलिजियस कम्यूनिटी को भंग कर रही है. सरकार 2015 के एक कानून के तहत यह कार्रवाई कर रही है.
ऑस्ट्रिया की आबादी करीब 88 लाख है जिसमें लगभग 6 लाख मुस्लिम हैं. इनमें से ज्यादातर तुर्की के मुसलमान हैं या उनका मूल तुर्की का है.
ऑस्ट्रिया के चांसलर कर्ज ने शुक्रवार को कहा कि समांतर समाज, राजनीतिक इस्लाम और कट्टरपंथी प्रवृत्तियों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है. ऑस्ट्रिया में एक संस्था मुस्लिम समुदाय की एक बॉडी के साथ मिल कर काम कर रही है ताकि देश में स्थित कट्टरपंथी मस्जिदों और इमाम का पता लगाया जा सके.
(इनपुट भाषा से)
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.