कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने 8 दिसंबर को कहा कि उनका देश 'बुर्का बैन' पर विचार नहीं कर रहा है. मैल्कम ने उस विवादास्पद बयान को खारिज कर दिया है, जिसके तहत वन नेशन सीनेटर पॉलीन हैंसन ने अगले साल संसद में ऐसे कानून के लाए जाने की संभावना जताई. मीडिया ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हैंसन की यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल ने बुर्के पर प्रतिबंध के समर्थन की घोषणा की थी, लेकिन मैल्कम का कहना है कि उनके देश में इस तरह के प्रतिबंध को लागू नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यूरोप में माइग्रेशन की स्थिति ऑस्ट्रेलिया से अलग है. ऑस्ट्रेलिया के सीमा सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित अप्रवासियों की ऑस्ट्रेलिया में आने से पहले ठीक से जांच और ऑस्ट्रेलियाई जनता के लिए किसी तरह के खतरे की स्थिति पैदा नहीं होने देना है.
मैल्कम के अनुसार, यह खुली बात है कि यूरोप में अनियंत्रित, अनियमित प्रवासन का परिणाम आप देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा- 'हम बहुत ही उदार और दयालु राष्ट्र हैं. हमने बहुत से शरणार्थियों को शरण दी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोग अपनी सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि वह तस्करों को यहां आने नहीं देंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.