तंजानिया की विक्टोरिया झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से 44 लोगों की मौत हो गई है. उधर अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में भी 9 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति जॉन मैगुफली के प्रवक्ता गेर्सन सिगवा ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत हुई है. विक्टोरिया झील अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है. उन्होंने बताया कि नौका में 100 से अधिक लोग सवार थे. सूत्रों की मानें तो मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
Tanzania regional official says at least 44 dead after ferry capsizes on Lake Victoria, reports AP
— ANI (@ANI) September 20, 2018
उधर, अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में देश में गैरकानूनी रूप से रह रहे सात लोगों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. दरअसल एरीजोना के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि यह हादसा फीनिक्स से करीब 60 मील दूर दक्षिण पूर्व में फ्लोरेंस के समीप बुधवार को देर रात में हुआ. एक वाहन की नौ लोगों को लेकर आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई.
इमरजेंसी रिस्पांस टीमों ने इस दौरान 37 लोगों को बचा लिया है. प्रवक्ता गेर्सन सिगवा ने स्थानीय तंजानिया टेलीविजन चैनल आईटीवी को बताया कि अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया है. सुबह एक बार फिर बचाव अभियान को शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि विक्टोरिया झील में पहले भी नाव पलटने के कई हादसे हो चुके हैं. 21 मई 1996 को एमवी बुकोबा फेरी डूबने की घटना में 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह पिछली शताब्दी के सबसे भीषण नाविक हादसों में एक था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.