इंडानेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए जबरदस्त भूकंप और सुनामी से कम से कम 832 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से रविवार को बताया कि इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक इसकी चपेट में आने से 832 लोग मारे गए हैं.
शुक्रवार को यहां आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा और उसके मलबे में कई लोग दब गए.
#UPDATE The death toll from a powerful quake and tsunami in Indonesia leaps to 832, as people struggle to find food and water and looting spreads https://t.co/AHkjjyPIU3 pic.twitter.com/GzlVnTdUdz
— AFP news agency (@AFP) September 30, 2018
At least 832 dead in Indonesia quake-tsunami disaster: official (AFP) pic.twitter.com/EEw5Ih75iS
— ANI (@ANI) September 30, 2018
इससे पहले शनिवार को इंडोनेशिया की सरकारी न्यूज एजेंसी 'अंतारा' ने राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रमुख के हवाले से पालू में मारे गए लोगों का ताजा आंकड़ा 420 बताया था. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी में 5-5 फुट ऊंची उठी लहरों की चपेट में आए हताहतों की संख्या अभी भी बढ़ रही है, क्योंकि अब सुदूर इलाकों से नुकसान की सूचनाएं मिल रही हैं.
इंडोनेशिया का यह शहर भूकंप के केंद्र से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 540 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया जा रहा है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि क्षेत्र में सेना को बुलाया गया है ताकि वह पीड़ितों तक पहुंचने और शवों को तलाशने में खोज और बचाव टीमों की मदद कर सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में आए भूकंप और सुनामी में मारे गए लोगों पर अफसोस जताते हुए कहा कि भारत मुश्किल की इस घड़ी में अपने समुद्री पड़ोसी देश के साथ खड़ा है.
Deeply saddened by the loss of lives and devastation due to tsunami and earthquake in Central Sulawesi in Indonesia. I offer deepest condolences. India stands with its maritime neighbour in this difficult hour: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2018
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम के हवाले से रविवार को ट्वीट किया, ‘इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी में भूकंप और सुनामी के कारण लोगों की मौत और विध्वंस से बहुत दुखी हूं. मैं अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भारत मुश्किल की इस घड़ी में अपने समुद्री पड़ोसी देश के साथ खड़ा है.’
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.