पाकिस्तान में मानवाधिकार मामलों की वकील आस्मां जहांगीर नहीं रहीं. रविवार को लाहौर में उनका इंतकाल (निधन) हो गया. आस्मां 66 साल की थीं. खबर के मुताबिक जहांगीर को हार्ट अटैक के बाद लाहौर के फिरोज़पुर रोड अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आस्मां हाशिए पर रहने वाले लोगों के केस लड़ने के लिए मशहूर थीं.
Prominent #Pak activist #AsmaJahangir passes away.
Read @ANI story | https://t.co/PdjEQ8xenT pic.twitter.com/98xfRpVD38— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2018
उन्होंने पाकिस्तान की जियाउल हक़ तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. इसके अलावा आस्मां यूनाइटेड नेशन्स के लिए बतौर ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट्स काम करती थी. इसके अलावा आस्मां अक्सर सुप्रीम कोर्ट के गलत फैसलों की भी आलोचना करती रहती थीं.
आस्मां की मौत की खबर के बाद तमाम बड़े लोगों ने शोक जताया है. पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर आस्मां को श्रद्धांजलि दी है.
Deeply shocked and saddened to hear about Asma Jehangir's death. A great role model for women, a woman braver than most men, who never shied away from taking the hardest stances against injustices and dictatorship.
Asma leaves a huge void, an immense loss for Pakistan— Mehr Tarar (@MehrTarar) February 11, 2018
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने भी आस्मां को श्रद्धांजलि दी है.
Democracy, human rights and resistance against oppression lost a great soldier- Asma Jehangir. It's everyone's loss. What a sad day!
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) February 11, 2018
आस्मां को दुनिया भर के तमाम मंचों पर बोलने के लिए बुलाया जाता था. पाकिस्तान में वो उन गिनी-चुनी आवाज़ों में से एक थीं जो खुले तौर पर सैन्य शासन और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती थीं. उनका जाना पाकिस्तान की जनता के लिए बड़ा नुकसान है. वो अक्सर पाकिस्तान के टीवी चैनलों में खबरों को गलत तरीके से दिखाने पर बोलती थीं.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.