live
S M L

लंदन में भारतीय छात्र नस्ली हमले का शिकार, हमलावर बोला- ब्रेग्जिट, वापस जाओ

रिकेश आडवाणी नाम के इस छात्र का कसूर इतना भर था कि उसने हिजाब पहनी एक महिला पर श्वेत शख्स की टिप्पणी का विरोध किया था

Updated On: Jun 13, 2018 04:26 PM IST

FP Staff

0
लंदन में भारतीय छात्र नस्ली हमले का शिकार, हमलावर बोला- ब्रेग्जिट, वापस जाओ

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय मूल के एक छात्र को नस्ली हमले का निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिकेश आडवाणी नाम के इस छात्र पर एक श्वेत शख्स ने चिल्ला कर कहा, 'बेग्जिट, वापस घर जाओ.'

छात्र का कसूर इतना भर था कि उसने हिजाब पहनी एक महिला पर श्वेत शख्स की टिप्पणी का विरोध किया था. उसकी यह बात श्वेत शख्स को नागवार गुजरी.

रिकेश आडवाणी यहां रहकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान (पॉलीटिकल साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं. कैंब्रिज न्यूज के अनुसार, रिकेश ने हिजाब पहनी एक महिला मरीज पर श्वेत शख्स के अपमानजनक और अश्लील टिप्पणी का विरोध किया था. आडवाणी ने कहा, 'मैंने जो सुना उसपर मुझे बहुत गुस्सा आया. मुझे यकीन नहीं हो सका कि साल 2018 में भी लोग ऐसे हो सकते हैं. शुरुआत में मैंने उसे विनम्रता से रोका और मुझे उम्मीद थी कि यह सब खत्म हो जाएगा.'

बेघर लोगों के लिए चैरिटी चलाने वाले आडवाणी ने कहा, 'उस स्थिति में कोई भी समझदार इंसान अपनी गलती को स्वीकार करेगा लेकिन वो बेवजह मुझ पर चिल्लाने लगा.’ रिकेश ने कहा कि उन्होंने जब नस्ली और लिंग भेद टिप्पणियों का विरोध किया तो वहां मौजूद किसी भी अन्य मरीज ने उनका साथ नहीं दिया. वो उनकी इस प्रतिक्रिया से निराश हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'जांच चल रही है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.'

मामला सामने आने पर कोर्नफोर्ड हाउस अस्पताल ने भी इस घटना के लिए खेद जताया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi