अमेरिका के वॉर हीरो और सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन हो गया है. 81 वर्षीय मक्केन लंबे समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे.
उनके कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना देते हुए कहा, 'सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया. 25 अगस्त को शाम 4 बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दौरान परिवार के लोग भी उनके पास मौजूद थे.'
Republican Senator and former presidential candidate John McCain passed away at the age of 81 after prolonged illness
Read @ANI story | https://t.co/h8NPJQemG5 pic.twitter.com/5SXGmvzeBp— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2018
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्केन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैक्केन के लिए उनके मन में बहुत आदर है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मैक्केन के परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं, हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं.'
My deepest sympathies and respect go out to the family of Senator John McCain. Our hearts and prayers are with you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 26, 2018
वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैक्केन को याद करते हुए कहा, 'हम सभी उनके कर्जदार हैं.'
बता दें कि 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्केन ओबामा से हार गए थे.
Our statement on the passing of Senator John McCain: pic.twitter.com/3GBjNYxoj5
— Barack Obama (@BarackObama) August 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैक्केन की मौत पर दुख जताते हुए ट्विट किया, 'सीनेटर जॉन मैक्केन के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत के लोग एक दृढ़ मित्र के नुकसान के शोक में आप मेरे साथ शामिल हों. वैश्विक मामलों की उनकी राजनीति, साहस, दृढ़ विश्वास और समझ को याद किया जाएगा. उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए संवेदनाएं.'
Deeply saddened by the demise of Senator John McCain. People of India join me in sincerely condoling the loss of a steadfast friend. His statesmanship, courage, conviction and understanding of global affairs will be missed. Condolences to his family and well-wishers. pic.twitter.com/glYQx0EwYK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है. वियतनाम में वो 5 साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. कैंसर के लास्ट स्टेज से जूझ रहे मैक्केन ने इस सप्ताह से इसका इलाज लेना बंद कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.