अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को आशा जताई है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली उनकी ऐतहासिक वार्ता सफल होगी. उनका मानना है कि प्योंगयांग बैठक से पहले उत्तर कोरिया मिसाइल नहीं दागने के अपने वादे का सम्मान करेगा.
ट्रंप ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए दुनिया को चौंका दिया था कि उन्होंने किम जोंग उन से मिलने के उत्तर कोरिया के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इसकी घोषणा पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के नेतृत्व में उत्तर कोरिया गए एक प्रतिनिधि मंडल ने की थी. ट्रंप ने बाद में इस खबर की पुष्टि की.
उन्होंने ट्वीट किया था, 'उत्तर कोरिया ने 28 नवंबर, 2017 के बाद से अब तक मिसाइल परीक्षण नहीं किया है और उसने वादा किया है कि बैठक से पहले वह परीक्षण नहीं करेगा. मैं विश्वास करता हूं कि वह अपने वादे का सम्मान करेगा.'
North Korea has not conducted a Missile Test since November 28, 2017 and has promised not to do so through our meetings. I believe they will honor that commitment!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 10, 2018
इसके कुछ घंटो बाद ट्रंप के एक विश्वासपात्र ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर कोरिया पर ट्रंप की नीति को जबर्दस्त सफलता मिलेगी.
अपने मरीन वन हेलीकॉप्टर से पेनसिलवेनिया रवानगी से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मानता हूं कि उत्तर कोरिया बहुत अच्छा करने जा रहा है. मैं मानता हूं कि इसमें शानदार सफलता मिलेगी.'
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सिन्हा उनके प्रधान सचिव हुआ करते थे
एक आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है, उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई