क्रिसमस की शाम हो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अकेले हों, ऐसा भला कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा ही है. और यह बात खुद ट्रंप ने ट्वीट करके बताई है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने अपना वक्त आलोचकों को जवाब देने में बिताया.
अमेरिका में क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से कामकाज बंद है. इस दौरान अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की फंडिंग को लेकर डेमोक्रेट्स विवाद कर रहे हैं. लिहाजा ट्रंप की यह योजना लागू होने में दिक्कत हो रही है.
ट्रंप ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट जाने का प्लान कैंसिल कर दिया. अब वह व्हाइट हाउस में पूरी तरह 'अकेले थे' और आंशिक रूप से ठप कामकाज रो शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स का इंतजार कर रहे हैं ताकि बातचीत आगे बढ़ सके.
एक के बाद एक कई ट्वीट कर और तस्वीरें पोस्ट कर ट्रंप ने यह दिखाया कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं जबकि विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसद अपने घर में क्रिसमस मना रहे हैं. ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं व्हाइट हाउस में पूरी तरह अकेला हूं और डेमोक्रेट्स के वापस आने और शीघ्र जरूरत वाली सीमा सुरक्षा पर एक समझौता करने के लिए इंतजार कर रहा हूं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.