अमेरिका की चेतावनी के बाद तुर्की ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी पादरी हिरासत के मुद्दे पर यदि अमेरिका ने उसके खिलाफ और प्रतिबंध लगाया तो वो इसका जवाब देगा.
तुर्की की एक अदालत ने शुक्रवार को अमेरिकी पादरी को रिहा करने की अपील खारिज कर दी. यह इस तरह की तीसरी अपील है. अधिवक्ता ने यह जानकारी दी.
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने तुर्की को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमेरिकी पादरी को जेल से जल्द रिहा नहीं किया तो अमेरिका उसके खिलाफ और प्रतिबंध लगाएगा.
पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने तुर्की से आयातित एल्युमीनियम और इस्पात उत्पादों पर शुल्क को दोगुना किया है. इसके बाद तुर्की ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क को बढ़ा दिया था. तुर्की के व्यापार मंत्री रुहसर पेक्कन ने कहा कि अमेरिका को इसी तरह की उम्मीद करनी चाहिए.
तुर्की ने पादरी को नहीं छोड़ा तो और प्रतिबंध लगाएंगे
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने उनके हवाले से कहा कि हमने पहले ही विश्व व्यापार संगठन के नियमों के आधार पर जवाब दिया है और ऐसा करना जारी रखेंगे.
न्यूचिन ने कहा कि हमने तुर्की के मंत्रिमंडल के कई सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया है. अगर तुर्की ने जल्द ही पादरी को नहीं छोड़ा तो हम प्रतिबंधों की दिशा में और आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं. न्यूचिन की टिप्पणी से पहले ट्ंरप ने कहा था कि तुर्की अमेरिका का अच्छा दोस्त नहीं रहा है.
जेल में बंद पादरी एंड्रयू ब्रुनसन पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि वे वहां के एक महान ईसाई पादरी हैं, वह एक निर्दोष व्यक्ति हैं.
बहरहाल तुर्की के वित्त मंत्री बेरत अल्बायर्क जो कि राष्ट्रपति के रिश्तेदार भी हैं ने अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई विदेशी निवेशकों को संबोधित किया. उनका संबोधन कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए किया गया ताकि बाजार को कुछ शांत किया जा सके. शुक्रवार और सोमवार को एक चौथाई गिरावट के बाद पिछले दो दिन में लीरा में कुछ सुधार दिखा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.