अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ग्रह की खोज करने वाले नए सेटेलाइट का गुरुवार को सफल प्रक्षेपण किया. यह नया मिशन हमारे सौर मंडल के बाहर नई दुनिया की तलाश करना और ऐसे ग्रहों की पहचान करना है जहां एलियन के जीवन के अनुकूल माहौल है.
‘ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट’ (टीईएसएस) से तारों के निकट कक्षा में चक्कर लगाने वाले ग्रहों के बारे में पता लगने की संभावना है. इसे फ्लोरिडा के ‘केप कानवेरल एयर फोर्स स्टेशन’ से भारतीय समयानुसार सुबह 4:21 बजे ‘स्पेस एक्स फॉलकन 9’ रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया.
नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सह प्रशासक थॉमस जरबुचेन ने कहा, ‘हम इस बात से प्रसन्न हैं कि टीईएसएस उस उस दुनिया का पता लगाने के लिए पहल कर चुका है जिसके बारे में अब तक कल्पना करते आए हैं.’
इस दो साल के सर्वे मिशन के लिए वैज्ञानिकों ने आकाश को 26 सेक्टरों में बांटा है.
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से अभिभावक गुरुग्राम के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रकिया को रेगुलेट करने की मांग करते आए हैं
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
आरोपी ने बैटरी खत्म होने के बाद पीड़ित शख्स से चार्जर मांगा लेकिन जब उसे चार्जर नहीं मिला तो उसने हमला कर दिया