अमेरिका के टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में रविवार सुबह हुई अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई.
BREAKING: Texas public safety officer: 23 found dead in church, 2 outside, one transported and died later; ages of victims 5 to 72
— The Associated Press (@AP) November 5, 2017
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण टेक्सास के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई फायरिंग में हमलावर को मार गिराया गया है. चर्च के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
BREAKING: Newspaper: Sheriff says there were multiple deaths in Texas church shooting and shooter has been taken down.
— The Associated Press (@AP) November 5, 2017
खबर के मुताबिक, सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स के फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में फायरिंग अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रविवार दोपहर 3 बजे हुई. घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है. एफबीआई इस घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की जांच कर रही है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- 'हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.' ट्रंप ने यह भी कहा, 'मैं जापान से ही हालात पर नजर बनाए हुए हूं.' बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों के दौरे पर हैं.
May God be w/ the people of Sutherland Springs, Texas. The FBI & law enforcement are on the scene. I am monitoring the situation from Japan.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2017
(एजेंसियों से इनपुट के साथ)
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी