अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर दी है. यह बैठक सिंगापुर में होनी थी. गुरुवार को वाइट हाउस की तरफ से जारी एक पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है.
पत्र में ट्रंप के हवाले से कहा गया है कि मैं सिंगापुर में होने वाली बैठक को लेकर काफी आशावान था लेकिन किम जोंग उन के हाल के बयानों में जबरदस्त गुस्सा दिखा और खुले तौर पर दुश्मनी का भाव था. ट्रंप के हवाले से कहा गया है कि ऐसे में इस बैठक को करना ठीक नहीं है.
A letter from the President to Chairman Kim Jong Un: "It is inappropriate, at this time, to have this long-planned meeting." pic.twitter.com/3dDIp55xu1
— The White House (@WhiteHouse) May 24, 2018
गुरुवार को ही उत्तर कोरिया ने बैठक से हटने की अपनी धमकी को दोहराया था और कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह वॉशिंगटन से परमाणु युद्ध के लिए भी तैयार है.
वहीं उत्तर कोरिया मीडिया में जारी एक बयान के मुताबिक, उप विदेश मंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को पॉलिटिकल डमी करार दिया था और साथ ही साथ अज्ञानी और बेवकूफ भी कहा था.
ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटों पहले उत्तर कोरिया ने कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहा दिया था. अप्रैल में ट्रंप ने किम के बैठक के न्यौते को स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था. दोनों नेता पूर्व में एक दूसरे के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल कर चुके हैं और एक दूसरे को धमकियां दे चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.