मंगलवार सुबह नॉर्थ कोरिया के लीडर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सिंगापुर के कैपेला होटल में ऐतिहासिक मुलाकात हुई
महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी
दो दौर के इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'लोगों की उम्मीदों से भी अच्छी रही यह मुलाकात'
दोनों नेताओं के बीच करीब 48 मिनट की इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण था
इस मुलाकात की कवरेज के लिए करीब ढाई हजार पत्रकार मौजूद थे और दुनिया के तमाम देशों की निगाह इस ऐतिहासिक शिखर वार्ता पर थी
वहीं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने कहा कि इस बैठक की राह में कई रोड़े थे. हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं
किम के साथ बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम एक नए इतिहास के लिए तैयार हैं. हम इतिहास का नया अध्याय लिखेंगे
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे