live
S M L

ट्रंप ने किया साफ, साल के अंत में वाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पद छोड़ेंगे जॉन केली

ऐसी खबरें भी हैं कि ट्रंप और केली के बीच रिश्ते इतने खराब मोड़ पर आ गए हैं कि अब दोनों में बातचीत भी बंद है

Updated On: Dec 09, 2018 12:47 PM IST

Bhasha

0
ट्रंप ने किया साफ, साल के अंत में वाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पद छोड़ेंगे जॉन केली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के पद से जॉन केली के हटने की पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि वे अगले एक-दो दिन में जॉन केली का स्थान लेने वाले व्यक्ति की घोषणा करेंगे.'

रिटायर्ड मरीन कोर जनरल 31 जुलाई 2017 से राष्ट्रपति ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ हैं. ट्रंप प्रशासन के पहले सात महीनों में वह गृह सुरक्षा मंत्री थे.

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘जॉन केली जा रहे हैं..मुझे नहीं पता कि मैं इसे ‘रिटायर होना’ कह सकता हूं या नहीं. वह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं. जॉन केली इस वर्ष के अंत में जा रहे हैं.’

ट्रंप ने कहा, ‘हम जल्द जॉन की जगह लेने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा करेंगे...मैं इसकी घोषणा एक-दो दिन में करूंगा लेकिन जॉन वर्ष के अंत में जाएंगे. वह मेरे साथ लगभग दो वर्ष से काम कर रहे हैं.’

दोनों के बीच खराब हुए हैं रिश्ते

ऐसी खबरें भी हैं कि ट्रंप और केली के बीच रिश्ते इतने खराब मोड़ पर आ गए हैं कि अब दोनों में बातचीत भी बंद है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ निक एयर्स (36) के केली का स्थान लेने की संभावना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi