live
S M L

अमेरिका: पिट्सबर्ग में यहूदी सभा के पास फायरिंग, 4 की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस हमले पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं

Updated On: Oct 27, 2018 09:43 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका: पिट्सबर्ग में यहूदी सभा के पास फायरिंग, 4 की मौत

अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक यहूदी सभा के पास एक शूटर ने गोलीबारी कर दी. इस हमले में करीब चार लोगों के मारे जाने की खबर है. एएफपी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिट्सबर्ग में हुए हमले में कम से कम चार लोग मारे गए हैं. पुलिस ने हमलावर को एक 'एक्टिव शूटर' बताया है.

न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक रविवार को हुए इस हमले के एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक ट्री ऑफ लाइफ यहूदी उपासनागृह के बाहर हुई इस फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक अभी उन्हें इस मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और वह अभी भी इमारत को खाली करा रहे हैं.

इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह इस हमले पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हमलावर से सतर्क रहें. साथ ही ट्रंप ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi