अमेरिका स्थित यूटा राज्य में एक दंपति ने फुटबॉल मैच देखने के लिए सालभर बचत कर 1060 डॉलर (करीब 78 हजार रुपए) जमा किए थे लेकिन उनके 2 साल के बेटे ने उनके मैच देखने के सपने को पलभर में चकनाचूर कर दिया. उनके बेटे ने सालभर की मेहनत पर मिनटों में पानी फेर दिया था. दरअसल उसने 78 हजार रुपए कागज काटने वाली मशीन में डाल दिए थे. बेन और जैकी के दो साल के बेटे के पास वह लिफाफा आ गया जिसमें कैश रखा था. बेटे लियो ने करेंसी से भरा लिफाफा शेडर (कागज काटने वाली मशीन) में डाल दिया. मशीन ने डॉलर को छोटे-छोटे टुकड़ों में तब्दील कर दिया.
So me and my wife had been saving up to pay for our @Utah_Football tickets in cash. We pulled our money out yesterday to pay my mom for the season... Well we couldn’t find the envelope until my wife checked the shredder. Yup. 2 year old shredded $1,060. pic.twitter.com/93R9BWAVDE
— BB (@Benbelnap) October 2, 2018
बेन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, 'मैं और मेरी पत्नी ने फुटबॉल की टिकट के लिए कैश इकट्ठा किया था. मुझे ये कैश अपनी मां को देना था. हालांकि हमें वह लिफाफा नहीं मिला जिसमें पैसा रखा था जबतक कि मेरी पत्नी ने शेडर चेक नहीं किया. हमारे बेटे ने 1060 डॉलर शेडर में काट दिए.' बेन ने कहा कि उनका बेटा बचपन से ही काफी शैतान है. उसके हाथ लगने पर कोई भी चीज सही सलामत नहीं रहती. उन्हें अफसोस है कि वह अपने बेटे के हाथों में आने से इन पैसों को नहीं बचा सके. उन्हें अपने सपने के बारे में सोचकर काफी दुख लग रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.