live
S M L

फेसबुक लाइक के चक्कर में बेटे को खिड़की से नीचे लटकाया, 2 साल की सजा

फेसबुक लाइक के चक्कर में बच्चे को ऊंची बिल्डिंग से नीचे लटकाया.

Updated On: Jun 22, 2017 07:12 PM IST

FP Staff

0
फेसबुक लाइक के चक्कर में बेटे को खिड़की से नीचे लटकाया, 2 साल की सजा

सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट को लेकर लोग कितने अंधे और सनकी होते जा रहे हैं, ये घटना उसका बहुत सही उदाहरण है.

अल अरबिया की एक रिपोर्ट में अल्जीरिया की ऐसी ही घटना सामने आई है. एक शख्स ने अपने कुछ महीनों के बेटे को एक ऊंची इमारत की खिड़की से नीचे लटकाकर फोटो शेयर की और लिखा, '1,000 लाइक्स, वर्ना मैं इसे गिरा दूंगा'.

ये फोटो देखकर फेसबुक यूजर्स हैरान रह गए. ये पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इस शख्स पर गु्स्सा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बात पुलिस की गिरफ्तारी तक पहुंच गई.

पुलिस ने इस व्यक्ति को पिछले रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब इस व्यक्ति को बाल शोषण के जुर्म में 2 साल की सजा हो गई है.

इस शख्स ने अपने बचाव में फोटो को ही फोटोशॉप्ड बता दिया. उसने कहा, 'ये बस एक गेम था. और ये फोटो असली नहीं है. असली फोटो में खिड़की पर बैरियर लगे हैं. इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है.'

लेकिन कोर्ट इस आदमी के तर्कों से कंन्विंस नजर नहीं आई और उसे 2 साल की सजा हो गई.

सोशल मीडिया, सेल्फी और नए गैजेट्स का क्रेज इन दिनों वैसे भी आम है. कभी-कभी ये हद पार कर जाता है. क्या ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का प्रावधान होना चाहिए? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi