अमेरिका के सिएटल में शुक्रवार को एक अनोखी घटना हुई. अलास्का एयरलाइंस का एक कर्मचारी बिना अनुमति के एक जैट विमान को सिएटल टैकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ा ले गया. हालांकि वह विमान को बहुत दूर तक नहीं ले जा सका, कुछ ही समय बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत की बात यह है कि इस विमान में कोई यात्री मौजूद नहीं था, ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 8 बजे की है.
कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया, ' हमें होरिजोन एयर क्यू400 विमान को बिना इजाजत के किसी शख्स द्वारा उड़ा ले जाने की सूचना मिली है, रात 8 बजे उड़ान भरने वाला यह विमान कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उम्मीद है कि उस विमान में कोई यात्री नहीं था'
जब बिना अनुमति के विमान उड़ाने की खबर मिली तो 2 फाइटर जेट एफ-15 ने इसका पीछा भी किया लेकिन जब तक फाइटर जेट उस विमान को पकड़ पाते, यह दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान चालक का नाम रिक बताया जा रहा है और वह पेशे से मैकेनिक है.
हालांकि पीर्यस काउंटी डिपार्टमेंट का कहना है कि इस घटना का किसी आतंकी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है और इस घटना में आरोपी के अलावा कोई और शख्स शामिल नहीं था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.